ENG vs SL Highlights: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की हार का सिलसिला जारी, श्रीलंका ने 8 विकेट से धो डाला
England vs Sri Lanka Highlights: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी.
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने 157 रन का लक्ष्य 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से निसंका ने नाबाद 77 और सदीरा ने नाबाद 6 रन की पारी खेली. इससे पहले लेहिरु ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 33.2 ओवर में 156 रन पर समेट दिया था. इंग्लैंड की 5 मैचों में यह चौथी हार है. इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है.
निसंका और सदीरा दोनों ने फिफ्टी जड़ दी है. श्रीलंका बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. 22.3 ओवर का खेल हो चुका है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 131 रन है. निसंका 64 और सदीरा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रीलंका वर्ल्ड कप में कमाल करने के करीब है. श्रीलंका को जीत के लिए 47 रन की जरूरत है. 32 ओवर का खेल बाकी है. श्रीलंका के हाथ में 8 विकेट हैं और उसकी जीत तय लग रही है.
श्रीलंका वर्ल्ड कप के 25वें मैच में इंग्लैंड को मात देने के करीब है. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की पारी में महज 15 ओवर फेंके गए हैं. इंग्लैंड ये मैच गंवा देता है तो वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर होगा. इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना भी नहीं के बराबर रह जाएगी.
10 ओवर के बाद श्रीलंका ने 2 विकेट पर 56 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान पाथुम निसंका 31 गेंदों में 26 और सदीरा समरविक्रमा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. निसंका 3 चौके और 1 छक्का जबकि सदीरा समरविक्रमा 2 चौके लगा चुके हैं.
श्रीलंका ने दूसरा विकेट कप्तान कुसल मेंडिस के रूप में गंवाया, जो 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ डेविड विली का शिकार बने. श्रीलंका ने कप्तान का विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर खोया. अब नंबर चार पर सदीरा समरविक्रमा बैटिंग के लिए उतरे हैं. वहीं 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन हुआ है. पाथुम निसंका 7 और सदीरा समरविक्रमा 6 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीलंका ने पहला विकेट गंवा दिया. इंग्लैंड के डेविड विली ने श्रीलंकाई ओपनर कुलस परेरा को 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब कप्तान कुसल मेंडिस बैटिंग के लिए उतरे हैं. 2 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 13 रन हो गया है. पाथुम निसंका और मेंडिस 4-4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी 156 रन पर ही सिमट गई है. इंग्लैंड ने 33.2 ओवर में ही 10 विकेट गंवा दिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. लेहिरु ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए. मैथ्यूज दो विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है.
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिर गया है. बेन स्टोक्स 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 137 रन पर ही इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. मोईन अली 15 रन बनाकर आउट हुए. 24.4 ओवर में 122 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है.
स्टोक्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन है. स्टोक्स 30 और मोईन अली 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड के 5 विकेट गिर गए हैं. लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. इंग्लैंड के 85 रन पर 5 विकेट गिर चुके हैं.
इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मैच है. लेकिन कप्तान बटलर भी नहीं चले. बटलर 8 रन बनाकर कुमारा का शिकार हुए. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन है.
बेयरस्टो अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकामयाब रहे. बेयरस्टो 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 13.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68 रन है और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं.
जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हो गए. इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा. बेन स्टोक्स क्रीज पर आए हैं. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए. रूट 2 रन और बेयरस्टो 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड का पहला विकेट डेविड मलान के रूप में गिरा. वे 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके लगाए. मलान को एंजलो मैथ्यूज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इंग्लैंड ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान को 39 रन बनाए. डेविड मलान 22 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 8 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. डेविड मलान 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 7 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका के लिए बॉलिंग करते हुए कसुन रंजीथा ने 6 रन दिए हैं. वहीं दिलशान मदुशंका ने 2 ओवरों में 8 रन दिए हैं.
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग करने पहुंचे हैं. श्रीलंका ने दिलशान मदुशंका को पहला ओवर सौंपा है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मोईन अली, लिविंगस्टोन और वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने बैंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इंग्लैंड और श्रीलंका के कप्तान जल्द ही मैदान पर पहुंचेंगे.
नमस्कार, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलुरु में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
England vs Sri Lanka Live Score Updates: विश्व कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों का इस विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इन दोनों ही टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक-एक मैच जीता है. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो श्रीलंका 7वें नंबर पर और इंग्लैंड 8वें नंबर पर है. अब यह मैच टक्कर का हो सकता है. इस मुकाबले के लिए टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
श्रीलंका ने टीम में बदलाव किया है. उसने अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को जगह दी है. अगर मैथ्यूज प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो उसे इसका फायदा मिल सकता है. मैथ्यूज को मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है. पथिराना चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका ने विश्व कप 2023 में लगातार तीन मैच हारने के बाद चौथे मैच में जीत दर्ज की है. उसने नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया था. इससे टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. श्रीलंका के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं और वह टेबल में 7वें नंबर पर है.
इंग्लैंड का इस विश्व कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है. टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसने यह मैच 9 विकेट से गंवाया था. इसके बाद उसने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था. इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रन और दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से हराया. उसके लिए अफ्रीकी टीम के खिलाफ हार शर्मनाक रही. इंग्लैंड की टीम अब नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.
इंग्लैंड-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
इंग्लैंड : डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली/मोइन अली, क्रिस वोक्स/सैम कुरेन, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा/डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -