ENG vs SL: कोरोना के यूके वेरीयंट से ग्रसित हैं मोईन, श्रीलंकाई प्रसाशन सतर्क
श्रीलंका के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ३ तारीख को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से गाले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना वाइरस के नए यूके वेरीयंट से पीड़ित हैं. श्रीलंका के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि मोईंन अली 10 दिन पहले 3 जनवरी को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब खबर ये आ रही है की उन्हें कोरोना वाइरस के नए यूके वेरीयंट ने इंफेक्ट किया है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही प्रसाशन में हड़कम्प मचा हुआ है.
मोईन हैं श्रीलंका में यूके वेरीयंट के पहले मरीज
श्रीलंका के उप प्रमुख महामारी विज्ञानी हेमंथा हैरात ने कोलंबो में पत्रकारों को बताया कि 33 वर्षीय मोईन अली श्रीलंका में कोरोना वाइरस के यूके वेरीयंट के पहले मरीज हैं. कोरोना का ये वेरीयंट बहुत तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कह दिया गया है ताकि मोईन अली के द्वारा ये बीमारी किसी और तक ना पहुंचे. हालांकि इसे लेकर उन्होंने कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया.
10 दिन पहले आए थे कोरोना पॉज़िटिव
स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली 3 तारीख को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद यह जानकारी दी थी. श्रीलंका की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, मोईन अली को 10 दिनों तक अकेले क्वारंटीन में रखा गया था. जिसे बाद में उनकी खराब तबियत को देखते हुए बढ़ा दिया गया था.
आज से खेला जा रहा है पहला टेस्ट
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से गाले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इसके बाद 22 से 26 जनवरी के बीच दोनों टीमें दूसरा टेस्ट खेलेंगी. ये दोनों ही टेस्ट गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां उसे चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
यह भी पढ़े
मां संग सरसों का साग काटते नजर आए हरभजन, फ़ैन्स को भा रहा है उनका ये अन्दाज
कांग्रेस का दावा- 'हरियाणा में खतरे में है खट्टर सरकार, हमारे संपर्क में हैं BJP-JJP के कई विधायक'