ENG vs USA: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लिश टीम के अंदर एक बदलाव हुआ है क्योंकि मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन प्लेइंग इलेवन में आए हैं. यूएसए की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सुपर-8 में जगह लगभग पक्की कर सकती है. दूसरी ओर यूएसए के पास भी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका है. ये टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंग्लैंड और यूएसए आमने-सामने आ रही हैं.


टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान का बयान


टॉस जीतकर जोस बटलर ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. प्रत्येक खिलाड़ी तैयार और जोश से भरा हुआ है. ये जीत आसान नहीं होगी क्योंकि USA ने टॉप टीमों को टक्कर दी है. हम जानते हैं कि हमें क्या करने की जरूरत है. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन प्लेइंग इलेवन में आए हैं.


टॉस के बाद USA के कप्तान का बयान


टॉस के बाद आरोन जोन्स ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. ये अच्छा विकेट है और हम ताबड़तोड़ शुरुआत करना चाहेंगे. हम निडर होकर खेलेंगे और बाकी सब किस्मत पर छोड़ देंगे. हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी ज्यादा अनुशासित रहने की जरूरत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से सबक लेकर बेहतर करना चाहेंगे. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है."


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, रीस टोप्ली


USA की प्लेइंग इलेवन - स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, वैन शैलविक, नोशतुश केंजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर


यह भी पढ़ें:


WATCH: पाकिस्तानी संसद में घमासान, भरी सभा में बाबर आजम की हुई बेइज्जती; देखें वायरल वीडियो