(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs WI: टी20 में भी इंग्लैंड की हालत खराब, वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से धोया; आंद्रे रसेल का हैरतअंगेज परफॉर्मेंस
Andre Russell: इंग्लैंड को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आंद्रे रसेल के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस ने इंग्लैंड से यह मैच छीन लिया.
ENG vs WI 1st T20I: सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत फिलहाल बेहद खराब चल रही है. वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप शो के बाद उसे वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी. बड़ी बात यह भी है कि इंग्लैंड टीम उस टीम से हारी, जो वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी. इन सब के बाद भी इंग्लैंड की गाड़ी पटरी पर नहीं लौटी. अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है.
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आज (13 दिसंबर) खेले गए इस टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 11 गेंद बाकी रहते चार विकेट से मात दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
64 गेंद पर इंग्लैंड ने जड़ दिए थे 117 रन
इस मुकाबले में विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 6 ओवर में ही 77 रन जोड़ डाले. यहां फिल साल्ट 20 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने विल जैक्स के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. विल जैक्स 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए और फिर जोस बटलर भी 39 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
बटलर के आउट होते ही इंग्लिश पारी ढहने लगी. जो टीम एक वक्त 10.4 ओवर में 117/2 के दमदार स्कोर पर खड़ी थी. वो देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इंग्लैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट 54 रन के भीतर गंवा दिए. वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 19.3 ओवर में इंग्लैंड की टीम 171 रन पर ढेर हो गई. यहां वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल औऱ अल्जारी जोसफ ने 3-3 विकेट चटकाए. रोमारियो शेफर्ड को भी दो विकेट मिले.
रसेल-पॉवेल की 21 गेंद पर 49 रन की साझेदारी
172 रन के लक्ष्य का पीछा वेस्टइंडीज ने बड़े तेज तर्रार अंदाज में किया. दोनों सलामी बल्लेबाज ने बहुत तेजी से रन जुटाने शुरू किए. ब्रेंडन किंग 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए और काइल मेयर्स ने 21 गेंद पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. काइल मेयर्स जब आउट हुए तब वेस्टइंडीज का स्कोर 7.1 ओवर में 71 रन था. यहां से शाई होप और निकोलस पूरन ने पारी को धीमे-धीमे आगे बढ़ाया. 100 रन के कुल योग पर पूरन (13) आउट हुए. उनके बाद शिमरोन हेटमायर (1) भी चलते बने. 123 तक आते-आते शाई होप (36) और रोमारियो शेफर्ड (0) भी पवेलियन लौट गए.
अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 32 गेंद पर 49 रन की दरकार थी और उसके पास महज 4 विकेट बाकी थे. यहां से कप्तान रोवमैन पॉवेल (31) और आंद्रे रसेल (29) ने 200+ के स्ट्राइक रेट से रन जड़े और 21 गेंद पर ही 49 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. आंद्रे रसेल को हरफनमौला प्रदर्शन के कारण 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें...