ENG Vs WI 2nd Test Day 4: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी सत्र में मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया. स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने आखिरी सत्र में नई गेंद से तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर समेट दिया. इस तरह से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 182 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.
हालांकि वेस्टइंडीज के लिए फालोऑन बचाना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं रहा. वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी छह विकेट 45 रन के अंदर गंवाए. कैरेबियाई टीम की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 75, शमर ब्रूक्स ने 68 और रोस्टन चेज ने 51 रन बनाये. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.
मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था. चौथे दिन विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ दिन की शुरुआत की और लंच तक दो विकेट पर 118 रन बना लिए थे. मेहमान टीम ने लंच के बाद इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया.
चायकाल के समय ब्रूक्स 115 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 और रोस्टन चेज 21 गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 28 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने अब तक दो और डोमिनीक बेस तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया है. अब वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन बचाने से महज 42 रन दूर है.
वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है. अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो फिर उसके पास सीरीज जीतने का नहीं बल्कि बराबरी करने का मौका ही रहेगा.
ENG Vs WI 2nd Test Day 4 Tea: इंग्लैंड की जीत की उम्मीद लगभग खत्म, फॉलोऑन बचाने के करीब वेस्टइंडीज