ENG Vs WI 2nd Test Day 5: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मेजबान इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर घोषित कर दी है. वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 85 ओवर में 312 रन की चुनौती मिली है. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 182 रन बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 85 ओवर में 10 विकेट लेने होंगे. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.


आखिरी दिन मैच को रोमांचक बनाने में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहम योगदान दिया. पारी का आगाज करने उतरे स्टोक्स ने तीन छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेली. स्टोक्स ने महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. स्टोक्स के अलावा रूट ने 22, पोप ने 12 और जैक ने 11 रन की पारी खेली. बटलर बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए थे. वेस्टइंडीज के लिए रूच ने दो विकेट लिए.



बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इंग्लैंड ने स्टोक्स और सिबली के शतकों की बदौलत पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन फॉलोऑन तो बचाने में कामयाब हो गई, लेकिन पूरी टीम 287 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से इंग्लैंड पहली पारी में 182 रन की निर्णायक बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गया.


मैच का तीसरा दिन बारिश की वजह से खराब हो गया था. तीसरे दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया. इंग्लैंड के पास सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद को कायम रखने के लिए मैच में जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इसलिए इंग्लैंड ने आखिरी दिन तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जल्द ही पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए दोबारा बुलाया.


ENG Vs WI 2nd Test: जानें कैसा रहा चौथे दिन का हाल और पांचवें दिन किसे मिल सकती है जीत