ENG vs WI 2nd Test Mark Wood Breaks England Record: वेस्टइंडीज इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड जीतने में सफल रहा था. अब दूसरा टेस्ट मैच 18 जुलाई से खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब दूसरे टेस्ट में उनकी जगह मार्क वुड को मौका दिया गया है. मार्क वुड पहली ही पारी में अपनी गेंदबाजी से सबके दिमाग पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
मार्क वुड की गेंद ने उगली आग, बना दिया रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेंट ब्रिज पर धमाका कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे तेज टेस्ट ओवर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मार्क वुड ने पहले ही ओवर में धाक जमा दी थी. वेस्टइंडीज के ओपनर माइकल लुईस को पहली ही गेंद पर उन्होंने 151.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. इसके बाद तो जैसे रनों की बारिश ही रोक दी. उन्होंने लगातार तेज गेंदे फेंकीं, जिनमें से एक यॉर्कर भी शामिल था जिसे लुईस बमुश्किल खेल पाए. पूरे ओवर में उनकी औसत गति 151 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रही.
दूसरे ओवर में भी मार्क वुड का दबदबा कायम रहा. उन्होंने एक गेंद 156.26 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी, जो उनके करियर का अब तक का सबसे तेज ओवर रहा. गौरतलब है कि पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान भी उन्होंने एक ओवर में 145 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी की थी और इंग्लैंड उस टेस्ट में जीत हासिल करने में सफल रहा था.