ENG Vs WI: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा, इसलिए इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ेगी वेस्टइंडीज

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 15 Jul 2020 08:13 PM (IST)

ENG Vs WI: पूर्व कप्तान वॉन सीरीज में बढ़त की वजह से वेस्टइंडीज का पालड़ा भारी नहीं बता रहे हैं. उनका मानना है कि इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को वक्त गुजराने का फायदा दूसरे टेस्ट में होगा.

NEXT PREV

ENG Vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जुलाई से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को चार विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम का पलड़ा भारी रहेगा.


वेस्टइंडीज की टीम का क्वांरटीन पीरियड ओल्ड ट्रैफर्ड में ही गुजारा था. इसी मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम ने प्रैक्टिस के दौरान आपस में मैच भी खेले. वॉन ने कहा, 


जब आप किसी मैदान पर अपनी तैयारियां करते हो तो यह मदद करता है. इस मैदान पर नेट्स में जो विकेट है वह मध्य में जो विकेट है उसी की तरह है. उन्होंने ओल्ड ट्रेफर्ड में बीच की विकेट पर कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे.-


वॉन को लगता है कि इस मैदान पर क्रिकेट खेलने की वजह से बढ़त वेस्टइंडीज की टीम के पास रहेगी. उन्होंने कहा, 


उन्हें बढ़त हासिल है, सीरीज में 1-0 से आगे होने के लिहाज से ही नहीं बल्कि इसलिए भी क्योंकि उन्होंने ओल्ड ट्रेफर्ड में जो छह दिन क्रिकेट खेली है.-


इंग्लैंड पर भारी पड़ा मौका गंवाना


इंग्लैंड ने पहले मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. ऐसी ही गलतियों में से एक थी जोस बटलर का जर्मेन ब्लैकवुड का कैच छोड़ना. ब्लैकवुड की ही 95 रनों की पारी के दम पर विंडीज ने पहले मैच में जीत हासिल की थी.


वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के पास वेस्टइंडीज को मात देने की सारी काबिलियत है, लेकिन उन्होंने साथ ही चेतावनी दी है कि उन्हें मौकों को भुनाना होगा. उन्होंने कहा, 


इसलिए यह इंग्लैंड के लिए कठिन काम है और मुझे उम्मीद है कि वह इससे दमदार वापसी करेगी. इंग्लैंड के पास इस बात की पूरी काबिलियत है कि वह वेस्टइंडीज को इस सप्ताह बैकफुट पर धकेल दे. साथ ही उन्हें हाथ आए मौकों को भुनाना होगा.-


बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में कप्तान जो रूट की वापसी हो गई है. रूट प्लेइंग इलेवन में खराब फॉर्म में चल रहे डेनली की जगह लेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम से बाहर होने के साथ ही डेनली के टेस्ट करियर का अंत भी हो गया है.


ENG Vs WI: इंग्लैंड की टीम में कप्तान रूट की वापसी तय, सीरीज में बराबरी करने पर मेजबान की नज़रें
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.