ENG Vs WI: इंग्लैंड की टीम में कप्तान रूट की वापसी तय, सीरीज में बराबरी करने पर मेजबान की नज़रें

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 15 Jul 2020 05:10 PM (IST)

ENG Vs WI: वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज टीम दूसरे टेस्ट में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

NEXT PREV

ENG Vs WI: इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में वेस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 16 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड कप्तान जोए रूट की वापसी से उत्साहित है. इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी हुई है.


रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. रूट अब टीम में जो डेनली की जगह ले सकते हैं. जैक क्रॉवले ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान पक्का है.


विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पहले मैच में क्रमश : 35 और नौ रन ही बना पाए थे. इसके अलावा उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड का भी कीमती कैच छोड़ दिया था और बाद में ब्लैकवुड ने 95 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. इसके बावजूद टीम में बटलर के स्थान को खतरा नहीं है.


बटलर के समर्थन में कोच


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बटलर का समर्थन किया था. उन्होंने कहा, 


मैं आलोचना कर के जोस पर और ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं.-


इंग्लैंड के कोच ने आगे कहा, 


हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा.-


हालांकि इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज ब्रॉड की वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है जिससे ये दूसरे टेस्ट में ब्रॉड की वापसी को तय माना जाए. हालांकि आर्चर ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसलिए टीम में उनकी जगह पक्की है.


यह सीरीज कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बायो सिक्योर वातावरण में खेली जा रही है. इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में ही 24 जुलाई से खेला जाएगा.


टीम :


इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, रोरी बर्न्‍स, जो रूट, जॉक क्रॉउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जो डेनली में से.


वेस्टइंडीज (संभावित एकादश) : जैसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डोरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल.


IPL 2020: दुबई में आईपीएल के आयोजन की संभावना बढ़ी, 17 जुलाई को BCCI की बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.