ENG Vs WI 3rd Test Day 1 Lunch: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी को बुलाया.


वेस्टइंडीज के लिए मैच की शुरुआत अच्छी रही. पहले टेलर टॉस जीतने में कामयाब रहे. इसके बाद वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई. केमार रोच ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर डॉम सिब्ले (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर विंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई.



इसके बाद हालांकि विंडीज के गेंदबाजी आक्रमण को दूसरे विकेट के लिए थोड़ा इतंजार करना पड़ा. जोए रूट और रोरी बर्न्‍स की साझेदारी बढ़ती दिख रही थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़ लिए थे. टीम का स्कोर 47 था और यहीं रूट रन आउट हो गए. रूट ने 59 गेंदों पर 17 रन बनाए.


बर्न्‍स को इसके बाद बेन स्टोक्स का साथ मिला. दोनों ने लंच तक टीम का स्कोर 66 पहुंचा दिया. बर्न्‍स 76 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं स्टोक्स ने 22 गेंदों पर सात रन बनाए हैं.


यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है. दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. वेस्टइंडीज ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच चार विकेट से अपना नाम किया था. मेजबान इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 113 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में कामयाब रही. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच यह चार महीने के बाद खेली जा रही पहली इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज है.


ENG Vs WI 3rd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दोनों टीमों में हुए बदलाव