ENG vs WI 4th T20I Full Highlights: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा दिया. पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 267 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. वेस्टइंडीज़ को ये मुकाबला 75 रनों से गंवाना पड़ा.
इंग्लैंड के लिए फिलिप सॉल्ट के अलावा कप्तान जॉस बटलर ने 55 और लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की पारी खेली. बटलर ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के एवं लिविंगस्टोन ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा विल जैक्स ने 9 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन बनाए.
192 तक ही पहुंच सकी वेस्टइंडीज़
268 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 15.3 ओवर में 192 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे बड़ी 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी ज़्यादा योगदान नहीं दे सके, जो टीम के हार का कारण बना.
वेस्टइंडीज़ को पहला झटका पहली ही गेंद पर ब्रेंडन किंग (00)के रूप में लगा. फिर दूसरे ओवर में काइल मेयर्स (12) आउट हो गए. इसके बाद पांचवें ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेल रहे निकोलस पूरन 39 बनाकर चलते बने. छठे ओवर में शाई होप 16 रन बनाकर, 8वें ओवर में कप्तान रोवमैन पॉवेल 04 रन बनाकर, 9वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड 36 रन बनाकर, अगली गेंद पर जेसन होल्डर बिना खाता खोले, 13वें ओवर में अकील हुसैन 15 रन बनाकर, 14वें ओवर में मैथ्यू फोर्ड 03 रन बनाकर और अंत में आंद्र रसेल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का ऐसा रह प्रदर्शन
इंग्लिश टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉप्ले ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सैम कर्रन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट झटके. वहीं आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और मोईन अली को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...