ENG Vs WI: बारिश में धुला पहले टेस्ट का लंच सेशन, टॉस होना भी है बाकी
ENG Vs WI: कोरोना वायरस की वजह से पिछले 117 दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है.
ENG Vs WI: 117 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. लंबे अरसे से रुकी क्रिकेट की वापसी पर बारिश ने बाधा डाल दी है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजेस बाउल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण ही समय पर टॉस नहीं हो सका और बिना एक भी गेंद फेंके ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई.
कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से ही क्रिकेट बंद है. इसी बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का फैसला किया जिसका पहला मैच बुधवार से शुरू होना था लेकिन बारिश ने अभी तक खेल शुरू नहीं होने दिया है और प्रशंसकों के इंतजार को बढ़ा दिया है.
आज मैच शुरू होने की संभावना
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के मद्देनज़र कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस टेस्ट मैच को बिना दर्शकों के ही खेला जा रहा है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गेंदबाज मैच के दौरान सलाइवा का इस्तेमाल गेंद चमकाने के लिए नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा किसी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर टीम को सब्सिट्यूट का विकल्प भी मिलेगा.
वनडे क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद से 46 साल में यह पहला मौका है जब 100 से ज्यादा दिन के वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक बारिश के रुकने की जानकारी मिली है और ऐसे में फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. हालांकि बारिश की वजह से आज के खेल में 30 ओवर की कटौती होना लगभग तय है.
क्या राजनीति में आएंगे सौरव गांगुली? पत्नी डोना ने कहा- मुझे नहीं पता जवाब, लेकिन आए तो छाप जरूर छोड़ेंगे