ENG Vs WI: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए बेहद ही रोमांचक टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. आखिरी दिन इंग्लैंड के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए इस जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड मैच में 6 विकेट लेने में कामयाब रहे.


इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा.


गेंदबाज रहे जीत के हीरो


इंग्लैंड से मिले 312 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ब्लैकवुड तथा ब्रूक्स की पारियों से सहारे फिर से मैच में वापसी करने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की महत्वपूर्ण सोझेदारी हो चुकी थी कि तभी बेन स्टोक्स ने ब्लैकवुड को जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला लिया. आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के पांच विकेट लेकर ना सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि सीरीज जीतने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा.



इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास वेस्टइंडीज को आखिरी दिन ऑलआउट करने के लिए महज 85 ओवर ही थे. लेकिन मेजबान टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर शेष रहते हुए ही मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने तीन, स्टोक्स, वोक्स और बेस ने दो-दो, जबकि सैम ने एक विकेट लिया.


इंग्लैंड के लिए इस जीत के असली हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने पहली पारी में 176 रन, दूसरी पारी में नाबाद 78 रन बनाने के साथ ही मैच में तीन विकेट भी लिए. पिछले मैच से बाहर रहने वाले ब्रॉड ने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए.


वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का पहला मैच जीतने में कामयाब रही थी. इंग्लैंड ने अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 24 जुलाई से खेला जाएगा.


 कोरोना वायरस की वजह से टाला गया ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप, आईपीएल के लिए रास्ता हुआ साफ