ENG vs WI: इंग्लैंड ने जीत के साथ किया टी20 विश्व कप का आगाज़, लो स्कोरिंग मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया
T20 World Cup 2021: वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को महज 56 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया.
ENG vs WI Match, T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के सुपर 12 में रविवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने बाजी मारी. वेस्टइंडीज की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को महज 56 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा.
केवल 55 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को 14.2 ओवर में महज 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इंग्लैंड की तरफ अदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 13 रन बनाए. उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बिखेर दिया. टीम की तरफ से आदिल रशीद ने 2.2 ओवर में 2 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा टाइमल मिल्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला. पूरे मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए.
ऐसा रहा इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने जॉनी बेयरस्टो आए, लेकिन वह भी केवल 9 रन ही बना सके. फिर मोइन अली बल्लेबाजी करने आए और 3 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन भी केवल 1 रन ही बना सके. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन 7 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. अकील हुसैन ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा एक विकेट रवि रामपॉल ने लिया.
सुपर 12 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के मुताबिक इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली को टीम में जगह दी गई. वहीं, बिलिंग्स, विली, करन और वुड को आराम दिया गया." दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के मुताबिक चोट से ठीक होने के बाद आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा.