ENG vs WI 2nd Test: जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मैच नॉटिंघम में आयोजित हो रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. टीम के लिए रूट ने 122 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ब्रूक ने 109 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे.


रूट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने 48 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 80 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा भी दूसरे नंबर पर हैं. रोहित और रूट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. रोहित भी 48 शतक लगा चुके हैं. केन विलियमसन 45 शतक लगा चुके हैं. वे तीसरे नंबर पर हैं.


रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे इसमें सबसे ज्यादा शतक भी लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ दोहरे शतक का भी रिकॉर्ड भी अपने नाम पर कर रखा है.


दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने इसकी दूसरी पारी में ऑल आउट होने तक 425 रन बनाए. इस दौरान ब्रूक ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. ब्रूक की इस पारी में 13 चौके शामिल रही. रूट ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए. रूट ने 10 चौके लगाए. बेन डकेट ने 76 रनों की अहम पारी खेली.


इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने शतक लगाया था. उन्होंने 167 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए थे. डकेट ने 71 रनों की पारी खेली थी. इस तरह टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे से पहले बड़ा फैसला, मोर्कल से पहले जानें किसे बना दिया बॉलिंग कोच