ENG Vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की वजह से 117 दिन बाद क्रिकेट की वापसी हुई है. कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट के आयोजन पर ब्रेक लगा हुआ था. हालांकि पहले टेस्ट के पहले दिन फैंस को बारिश की वजह से निराशा हाथ लगी. बारिश की वजह से पहले दिन 17.4 ओवर का खेल हुआ. पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के बर्न्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं और डेनली 14 रन बनाकर दूसरा छोर संभाले हुए हैं.
साउथैम्प्टन में मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ रही थी. बारिश के चलते बिना टॉस के ही जल्द लंच सेशन लिया गया. लंच के बाद टॉस होने पर द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
हालांकि शुरुआत में बेन स्टोक्स का यह फैसला सही साबित होता दिखाई नहीं दिया. महज दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गैब्रियल ने इंग्लैंड के ओपनर सिबली को पवेलियन भेज दिया. सिबली ने चार गेंदों का सामना किया था और वह अपना खाता नहीं खोल पाए.
हालांकि इसके बाद भी बारिश की वजह से दो बार खेल रोका गया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बर्न्स और डेनली ने अगले 16 ओवर के खेल तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. बारिश की वजह से खराब हुए खेल के मद्देनज़र दूसरे दिन मैच की शुरुआत आधा घंटा पहले हो सकती है.
स्टोक्स पहली बार कर रहे हैं कप्तानी
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम अपने रेगुलर कप्तान जोए रूट के बिना ही मैदान पर उतरी है. रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स पहली बार टीम की कमान संभाले रहे हैं. इस मैच से पहले तक स्टोक्स को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. इसके अलावा पिछले 8 साल में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम अपनी धरती पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बिना ही मैदान पर उतरी.
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को घुटने के बल बैठकर समर्थन भी दिया. मैच के पहले ही दोनों टीमों ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में अपनी ड्रेस पर लोगो लगाने का एलान कर दिया था.
ENG Vs WI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह