ENG Vs WI 2nd Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला फैसला किया है. हालांकि बारिश की वजह से मैच की शुरुआत होने में डेढ घंटे की देरी हुई है. बारिश की वजह से आज के खेल में सात ओवर की कटौती भी की गई है. इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोए रूट की वापसी के साथ चार बदलाव हुए हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने पिछला मुकाबले जीतने वाली प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना ही बेहतर समझा.
वेस्टइंडीज की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है, इसलिए उसकी नज़रें इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम मैच में पिछले हार का हिसाब बराबर करना चाहती है. इंग्लैंड ने पिछली हार से सबक लेते हुए टीम में चार बड़े बदलाव किए हैं.
इंग्लैंड की टीम में हुए चार बदलाव
इंग्लैंड की टीम को सीरीज के शुरुआत मैच में अपने रेगुलर कप्तान जो रूट के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ा था. बेन स्टोक्स ने पहली बार जो रूट की अनुपस्थिति में किसी मैच में टीम की कमान संभाली थी. लेकिन रूट की वापसी से खराब फॉर्म में चल रहे जोए डेनली को अपनी जगह गंवानी पड़ी है. डेनली अपने टेस्ट करियर के 15 मैचों में एक भी शतक नहीं लगा पाए और उनका बल्लेबाजी औसत महज 29 का है.
गेंदबाजी के फ्रंट पर इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और वुड को पहले ही आराम देने का फैसला किया था. वहीं आर्चर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ने की वजह से मैच से बाहर हो गए. तेज गेंदबाजी का जिम्मा इस मैच में क्रिस ब्रॉड के हाथ में है. ब्रॉड का साथ देने के लिए टीम में वोक्स और सैम कुरैन को चुना गया है.
टीमें:
इंग्लैंड: जोए रूट (कप्तान) बेन स्टोक्स, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, सैम कुरैन.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर(कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, शाई होप, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनॉन गैब्रियल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच.
ENG vs WI: जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम से निकाले गए जोफ्रा आर्चर