ENG Vs WI: 117 दिन से क्रिकेट के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है. करीब चार महीनों के इंतजार के बाद आज फिर से क्रिकेट फैंस को इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिलेगा. साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में अपने दूसरे सबसे अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी है.


इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपने रेगुलर कप्तान जोए रूट के बिना ही मैदान पर उतरी है. पहली बार दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच से पहले तक बेन स्टोक्स के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. बेन स्टोक्स ने घरेलू क्रिकेट में कभी भी टीम की अगुवाई नहीं की है. हालांकि जोए रूट ने स्टोक्स को मैच से पहले अपने तरीके से कप्तानी करने की सलाह दी.



बता दें कि 8 साल में पहला मौका है जब इंग्लैंड की धरती पर खेले जा रहे किसी मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हिस्सा नहीं लेंगे. इंग्लैंड की टीम ने एंडरसन के साथ जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को तेज गेंदबाजी की कमान देने का फैसला किया है.



वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एक महीना पहले ही मेजबान टीम की धरती पर पहुंच गई थी. इस पूरी सीरीज को मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा. इतना ही नहीं मैच में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं.


टीमें:
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर(कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, शाई होप, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनॉन गैब्रियल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच.


आज से हो रही है टेस्ट क्रिकेट की वापसी, सफाई ब्रेक-सैनेटाइजर और खाली स्टेडियम में खिलाड़ी खेलेंगे मैच