ENG Vs WI: 117 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार वह लम्हा आ गया है जब क्रिकेट फैंस एक बार फिर से लाइव मैच का आनंद उठा पाएंगे. साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है. हालांकि इस मैच पर बारिश के बादल भी मंडरा रहे हैं और इसी वजह से टॉस में भी देरी हुई है.


हालांकि कोरोना वायरस के दौर में क्रिकेट की वापसी आसान नहीं है. महामारी के खतरे को देखते हुए क्रिकेट के नियमों में तमाम बदलाव किए गए हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस मैच में मैदान पर बिना दर्शकों के उतरने वाले हैं. इतना ही नहीं मैच के दौरान गेंद पर सलाइवा का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही मैच के दौरान रिजर्व रखे गए खिलाड़ी ही बॉल ब्वॉय की भूमिका में नज़र आएंगे.


बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम एक महीना पहले ही मेजबान टीम की धरती पर पहुंच गई थी. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचने के बाद ना सिर्फ 14 दिन तक क्वारंटीन रहे, बल्कि इस दौरान उनके कोरोना टेस्ट भी हुए. हालांकि 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.


बता दें कि टॉस के बाद ही दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन से पर्दा हटेगा. हालांकि इंग्लैंड की टीम पहले ही अपने 13 खिलाड़ियों का एलान कर चुकी है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं पहले टेस्ट से तेज गेंदबाज ब्रॉड को बाहर रखा जा सकता है. 8 साल में यह पहला मौका है जब ब्रॉड इंग्लैंड में खेले जा रहे इंटरनेशनल टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे.


कहां देख सकते हैं मैच


भारत में भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा. इंडिया में सोनी नेटवर्क पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच को देखा जा सकता है. सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा. हालांकि लाइव टेलीकास्ट मैच के शुरू होने के बाद ही देखा जा सकता है.


पहली बार आज वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी करेंगे बेन स्टोक्स, जानें इस पर तेंदुलकर ने क्या कहा है