ENG Vs WI: कोरोना वायरस के खतरे के बीच 117 दिन बाद साउथहैंपटन में खेले गए इंटरनेशनल टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ब्लैकवुड की 95 रन की पारी की बदौलत बाजी मारने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 200 रन की चुनौती मिली थी, जिसे टीम ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. हालांकि मैच में 9 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ग्रेबियल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


पूरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से शानदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर का ही खेल हो पाया. कप्तान होल्डर के 42 रन देकर 6 विकेट लेने की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली पारी में 204 रन पर ही रोक दिया. वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन 318 रन बनाए और इंग्लैंड पर 114 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए.



इंग्लैंड ने दूसरी पारी में मैच में वापसी की कोशिश की. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 313 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 27 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम चायकाल तक ही मैच अपने नाम कर लेगी.


ब्लैकवुड के नाम रहा आखिरी दिन


लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद ब्लैकवुड ने चेज के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. हालांकि चेज 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्लैकवुड ने इसके बाद पांचवे विकेट के लिए डॉवरिच के साथ 68 रन की साझेदारी की. स्टोक्स ने डॉवरिच को 20 रन पर आउट करके इंग्लैंड को मैच में वापस लाने की कोशिश की.



हालांकि वेस्टइंडीज की टीम जब जीत से महज 11 रन दौर थी, तब ब्लैकवुड 95 रन बनाकर आउट हो गए. अगर ब्लैकवुड 5 रन और बनाने में कामयाब हो जाते तो यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक होता. हालांकि कप्तान टेलर ने 14 नाबाद रन का पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.


इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी दिन मैच को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश की. इंग्लैंड के लिए आर्चर ने तीन, स्टोक्स ने दो और वुड ने एक विकेट लिया. सीरीज के आखिरी दो मैच मैनचेस्टर के द ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे.


Coronavirus: शाहिद अफरीदी ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक के जल्द ठीक होने की कामना की