ENG Vs WI 3rd Test: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टोक्स को लेकर सामने आई ये खबर

एबीपी न्यूज़ Updated at: 24 Jul 2020 10:50 AM (IST)

ENG Vs WI 3rd Test: स्टोक्स ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर की रैंकिंग हासिल की है.

NEXT PREV

ENG Vs WI 3rd Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुक्रवार 24 जुलाई से तीसरे और निर्णायक टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज नाम करने की कोशिशों में लगी इंग्लैंड की टीम को तीसरे टेस्ट में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तीसरे और आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी से दूर रह सकत हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने तीसरे टेस्ट में स्टोक्स के गेंदबाजी नहीं करने के संकेत दिए हैं.


स्टोक्स दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान तकलीफ में दिखे थे. पहला मैच विंडीज ने चार विकेट से जीता था, तो इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. रूट ने कहा, 


एक बल्लेबाज के रूप में खेलना निश्चित रूप से ठीक है. यह देखना है कि वह गेंद के साथ कितना प्रभाव छोड़ सकते हैं.-


कप्तान ने कहा, 


अगर वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है, तो यह बदल जाएगा कि हम चीजों के साथ कैसे थोड़ा बदलेंगे. बेन ने दूसरे टेस्ट में मैदान पर काफी समय बिताया, इसलिए यह उनके लिए काफी पुराना खेल था. हम देखेंगे कि वह सुबह में कैसे हैं.-


दोनों टीमों में हो सकते हैं बदलाव


अनुभवी तेज गेंदबाजों-जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. ये तीनों तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की अंतिम एकादश टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसमें इंग्लैंड को 113 रनों से जीत मिली थी. इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की तिकड़ी के साथ मैदान पर उतरी थी.


हालांकि इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन से पर्दा नहीं हटाया है. टॉस के बाद ही दोनों टीमों के बारे में जानकारी सामने आएगी. दूसरे टेस्ट में हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज होप दोनों मैचों में बुरी तरह से असफल रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उनके बिना ही मैदान पर उतर सकती है.


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कसा तंज, कहा- 'अगर अतीत में होता क्वारंटीन जैसा नियम, तो एक-दूसरे का गला पकड़ लेते पाक खिलाड़ी'
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.