ENG vs WI T20 World Cup 2024 Super-8 Innings Highlights: सुपर-8 के मैच में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 42वां मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज़ के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.


मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ उम्मीद के मुताबिक रन बोर्ड पर नहीं लगा सकी. मेज़बान टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसको वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. एक वक़्त पर तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज़ आराम से 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन बीच के ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शिकंजा कसा और कम रन लुटाए. 


ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ के लिए जॉनसन चार्ल्स और ब्रेंडन किंग ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों पहले विकेट के लिए 40* (26 गेंद) रनों की साझेदारी कर ही पाए थे कि 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग को इंजरी के चलते रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. किंग 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23* रन बनाकर रिटायर हुए. फिर बैटिंग के लिए निकोलस पूरन के साथ मिलकर चार्ल्स ने 54 (41 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को 12वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने चार्ल्स के विकेट से तोड़ा. चार्ल्स ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली.


फिर निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए 43 (23 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान पॉवेल के विकेट से खत्म हुई. पॉवेल ने 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. पॉवेल के विकेट से ही वेस्टइंडीज़ की रन गति धीमी हुई. फिर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए. पूरन ने 32 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन स्कोर किए. इसके बाद टीम को चौथा झटका 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल के रूप में लगा, जो सिर्फ 01 रन पर आउट हो गए. 


फिर रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए 37* (19 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की. रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* और शेफर्ड ने 7 गेंदों में 1 चौका लगाकर 5* रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


INDW vs SAW: जर्सी नंबर 7 और 18... हरमनप्रीत और मंधाना में फैंस को नज़र आई धोनी-कोहली का झलक, देखें रिएक्शन