India Womens Team Squad: 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय महिला क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी. भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान भी कर दिया है. 


अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन किया. इंग्लैंड में टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 10 सितंबर से होगी. वहीं दौरे का अंतिम मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा.  


टी20 और वनडे सीरीज दोनों में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी. वहीं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना दोनों फॉर्मेट की सीरीज में उप कप्तान होंगी. गौरतलब है कि चोटिल जेमिमा रोड्रिग्स दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. दरअसल, जेमिमा रोड्रिग्स के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के 100 बॉल वाले टूर्नामेंट यानी द हंड्रेड से बाहर हो गईं हैं.


भारत की T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और के.पी. नवगिरे.
 
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स.


भारत का इंग्लैंड दौरा, 2022


10 सितंबर- पहला टी20


13 सितंबर- दूसरा टी20


15 सितंबर- तीसरा टी20


वनडे सीरीज का शेड्यूल


18 सितंबर- पहला वनडे


21 सितंबर- दूसरा वनडे


24 सितंबर- तीसरा वनडे.