England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड के साथ-साथ एक हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली के करियर का भी अंत हो गया है. डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का आखिरी मैच डेविड विली के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. डेविड विली ने अपने इस आखिरी मैच को काफी यादगार बना दिया. उन्होंंने ने इस मैच में पहले अपने बल्ले से तेज रन बनाए और फिर अपनी गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के विकेट भी चटका दिए. डेविड विली ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड को जीत दिलाने के साथ-साथ 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई भी करवा दिया.


आखिरी मैच में बने प्लेयर ऑफ द मैच


इस मैच में डेविड विली नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, सिर्फ 5 गेंदों में 300 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए, जिसमें 2 चौके, और एक छक्का शामिल था. उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 337 रनों के एक बड़े टोटल तक पहुंच पाई. उसके बाद इंग्लैंड ने जब गेंदबाजी की शुरुआत की, तो डेविड विली ने ही पहला ओवर किया, और दूसरी गेंद पर भी अबदुल्ला शफ़ीक का विकेट ले लिया. इस मैच में डेविड विली ने 10 ओवर में 56 रन देकर सबसे 3 विकेट हासिल किए. इस बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से डेविड विली को उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान?


इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज डेविड विली ही हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. डेविड विली ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का आखिरी मैच ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बीच में ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की, जिसमें 29 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. अलग-अलग कैटेगरी वाले 29 खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में से सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम नहीं था, और उस खिलाड़ी का नाम डेविड विली है. इस कारण डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास का ऐलान कर दिया.


अंतिम मैच में 100 विकेट पूरा कर बनाया रिकॉर्ड


बहरहाल, डेविड विली ने जाते-जाते अपनी टीम को एक यादगार जीत तो दिलाई ही, साथ ही साथ अपने नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. डेविड विली ने अपने करियर के आखिरी मैच में 100 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए. वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए डेविड विली तीसरे सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने हैं. इस लिस्ट में पहला नाम स्टुअर्ट ब्रॉड का था, जिन्होंने 3,053 गेंदों में पहले 100 विकेट चटकाए थे. वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लियम प्लंकेट का नाम है, जिन्होंने 3,103 गेंदों में 100 वनडे विकेट अपने नाम किए थे. इंग्लैंड के इन क्रिकेटर्स के बाद इस लिस्ट में डेविड विली का नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. विली ने 3,210 गेंदों में 100 वनडे विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में क्रिस वोक्स का नाम आता है, जिन्होंने 3,394 गेंदों में 100 वनडे विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में क्यों लगातार फिसड्डी साबित हो रही पाकिस्तान टीम, पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बताई वजह