WC 2023: बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक, बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप में बरपाया था कहर; देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
Ben Stokes: इंग्लिश ऑलराउंडर बने स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे फॉर्मेट में संन्यास से वापसी ले ली है. 2019 के विश्व कप में स्टोक्स ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था.
Ben Stokes World Cup: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के रूप में बड़ी राहत मिली है. स्टोक्स ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे संन्यास से यू-टर्न लेने का फैसला किया. स्टोक्स का यह मूव इंग्लैंड के लिए आगामी विश्व कप में काफी कारगर साबित हो सकता है. स्टोक्स ने वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा किया था.
स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप 2019) की शुरुआत से लेकर फाइनल तक उपयोगी रहे थे. फाइनल में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नाबाद रहते हुए टीम की ओर से सबसे बड़ी 84 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. इसके अलावा वे पूरे टूर्नामेंट में वे बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए थे. स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल दिखाया था.
विश्व कप 2019 में स्टोक्स ने 11 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 66.43 के शानदार औसत से 465 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था. वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे. इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने महज़ 4.84 की इकॉनमी से रन खर्च कर 7 विकेट झटके थे.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से करेंगे वापसी
बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर ने जुलाई 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेल वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा था. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर वापसी कर ली है. वापसी के बाद स्टोक्स को सितंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का हिस्सा बनाया गया है.
गौरतलब है कि स्टोक्स अब तक अपने करियर में 105 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें बैटिंग करते हुए उन्होंने 38.98 की औसत से 2924 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 102* रनों का रहा है. इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 74 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE: भारत-आयरलैंड के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, पढ़ें कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच