Moeen Ali On Team India: T20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को करेगी. भारत के सामने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम होगी. भारत-पाकिस्तान समेत तकरीबन सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज T20 सीरीज खेल रही है. जबकि पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 T20 मैचों की सीरीज खेली.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मजबूत दावेदार
इंग्लैंड के खिलाफ 7 T20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 4-3 से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को इंग्लैंड ने आखिरी T20 मैच जीतकर 4-3 से सीरीज अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी T20 मैच में मोईन अली इंग्लैंड टीम के कप्तान थे. दरअसल, उस मैच में इंग्लैंड टीम के नियमित कप्तान जोस बटलर नहीं थे, इस वजह से मोईन अली ने टीम की कप्तानी की. अब आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 पर मोईन अली ने बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर के मुताबिक, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की मजबूत दावेदार है.
'इंग्लैंड खतरनाक टीम जरूर है, लेकिन...'
मोईन अली ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत 2 सबसे मजबूत दावेदार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज जीत के बाद हम ज्यादा आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की मजबूत दावेदार है. मोईन अली के मुताबिक, इंग्लैंड खतरनाक टीम जरूर है, लेकिन इस टूर्नामेंट को जीतने की मजबूत दावेदार नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पर उन्होंने कहा कि इस सीरीज को हम 6-1 से जीत सकते थे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें-
Legends League: फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को कौन देगा चुनौती? आज होगा फैसला
IND Vs SA: विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम में जगह