ENG Vs PAK: क्या रद्द हो जाएगी पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज? पीसीबी ने दिया यह जवाब
ENG Vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान सीरीज पर मेजबान टीम के 7 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तलवार लटक रही है. पीसीबी ने हालांकि अपडेट जारी कर स्थिति को साफ किया है.
कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर से क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे इंग्लैंड के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर भी तलवार लटकने लगी थी. लेकिन इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में नई टीम का एलान कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह लगातार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में बना हुआ है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से कार्डिफ में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ईसीबी से अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र संपर्क साधा है. पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "जब से हमने इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने की न्यूज सुनी है, हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ईसीबी के साथ संपर्क में हैं."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ईसीबी की ओर से मिले जवाब से संतुष्ट है और उसने सीरीज में आगे बढ़ने का फैसला किया है. पीसीबी ने कहा, "पीसीबी ईसीबी के आश्वासन और गारंटी से संतुष्ट है और पाकिस्तान खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल से खुश हैं."
सामने नहीं आए हैं नाम
पीसीबी ने हालांकि टीम मैनेजमेंट को कोरोना से जुड़ी अतिरिक्त सावधानी बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं. बयान में कहा गया, "पीसीबी टीम मैनेजमेंट के साथ संपर्क में है और उनसे अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी."
इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद ईसीबी ने नई टीम घोषित की और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान नियुक्त किया. इंग्लैंड ने जो टीम घोषित की है उसमें 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 में से तीन खिलाड़ी हैं, जबकि चार लोग स्टाफ का हिस्सा हैं.
IND Vs ENG: पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड जाना मुश्किल, सिलेक्टर्स ने नहीं मानी यह मांग