T20 World Cup Semifinal Race: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है. रोवमन पॉवेल की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इससे पहले जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इस तरह अब तक सेमीफाइनल खेलने वाली 2 टीमों का फैसला हो चुका है, जबकि 2 टीमों का फैसला होना है. दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने ग्रुप-2 से क्वॉलीफाई किया है. साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज का सफर समाप्त हो गया है.


भारत के ग्रुप में लड़ाई है मजेदार...


भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप-1 में रखा गया है. इस ग्रुप में सेमीफाइनल के लिए लड़ाई मजेदार है. अब तक किसी टीम ने आखिरी-4 के लिए क्वॉलीफाई नहीं किया है. हालांकि, भारतीय टीम 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप में अफगानिस्तान तीसरे और बांग्लादेश चौथे नंबर पर काबिज है.


आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया हारा को मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसके बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 25 जून को आमने-सामने होगी. बहरहाल, इस ग्रुप के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो सेमीफाइनल की रेस बेहद मजेदार है. हालांकि, इस वक्त भारत की दावेदारी बेहद मजबूत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोचक जंग है.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद नबी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने