(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: एजबेस्टन में भारतीय फैंस पर नस्लीय टिप्पणी, तस्वीर वायरल होने के बाद ECB ने उठाया ये कदम
Edgbaston Test के दौरान भारतीय फैंस पर नस्लीय टिप्पणी के मामले में England and Wales Cricket Board ने जांच का आदेश दिया है. साथ ही बयान जारी कर माफी मांगी है.
England and Wales Cricket Board: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है, लेकिन चौथे दिन भारतीय फैंस (Indian Fans) के साथ नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का मामला सामने आया है. दरअसल, नस्लीय (Racial Abuse) भेदभाव के शिकार भारतीय फैंस ने ट्विटर (Twitter) पर फोटो (Photo) और वीडियो (Video) शेयर किया है. यह मामला चौथे दिन के आखिरी सत्र का है. इस पूरे मामले के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) और Warwickshire ने प्रेस रिलीज जारी किया है, प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पूरे मामले की सख्ती से जांच होगी.
'हम एजबेस्टन में मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हैं'
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) और Warwickshire ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के चौथे दिन नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का मामला सामने आया है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम एजबेस्टन में मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हैं, साथ ही जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने कहा कि नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) के लिए क्रिकेट में कोई जगह नहीं है. हम बेहतर और सुरक्षित माहौल में क्रिकेट कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
England and Wales Cricket Board expressed concern about the reports of "racist abuse at (yesterday's) Test match. We are in contact with colleagues at Edgbaston who will investigate. There is no place for racism in cricket." pic.twitter.com/RgnRGdMk8z
— ANI (@ANI) July 5, 2022
Racist behaviour at @Edgbaston towards Indian fans in block 22 Eric Hollies. People calling us Curry C**ts and paki bas****s. We reported it to the stewards and showed them the culprits at least 10 times but no response and all we were told is to sit in our seats. @ECB_cricket pic.twitter.com/GJPFqbjIbz
— Trust The Process!!!! (@AnilSehmi) July 4, 2022
Sad to say many of our members experienced racist abuse from a very small minority of individuals. We will work with @Edgbaston to share all your feedback.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 4, 2022
Thank you to those England fans who stood by us. 🙏🏾#BharatArmy #ENGvIND
The most disgusting racist behaviour and language I have ever seen and experienced today @Edgbaston. Never in my life did I expect this could happen. Racism is rife in 2022. @ECB_cricket #NoRoomforRacism #ENGvIND #ENGvsIND pic.twitter.com/9ZvkA3fSCa
— Dhruv Patel (@Dh2uv) July 4, 2022
पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीटर पर उठाया यह मामला
वहीं, यॉर्कशायर (Yorkshire) के पूर्व स्पिनर अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने भी ट्वीट (Tweet) कर यह मामला उठाया है. दरअसल, अजीम रफीक (Azeem Rafiq) भी पहले नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का शिकार हो चुके हैं. वहीं, अगर मैच की बात करें तो 378 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 259 रन बना चुकी है, इस तरह अब मैच जीतने के लिए महज 119 रनों की दरकार है. फिलहाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-