England and Wales Cricket Board: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है, लेकिन चौथे दिन भारतीय फैंस (Indian Fans) के साथ नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का मामला सामने आया है. दरअसल, नस्लीय (Racial Abuse) भेदभाव के शिकार भारतीय फैंस ने ट्विटर (Twitter) पर फोटो (Photo) और वीडियो (Video) शेयर किया है. यह मामला चौथे दिन के आखिरी सत्र का है. इस पूरे मामले के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) और Warwickshire ने प्रेस रिलीज जारी किया है, प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पूरे मामले की सख्ती से जांच होगी.


'हम एजबेस्टन में मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हैं'


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) और Warwickshire ने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के चौथे दिन नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का मामला सामने आया है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम एजबेस्टन में मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हैं, साथ ही जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने कहा कि नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) के लिए क्रिकेट में कोई जगह नहीं है. हम बेहतर और सुरक्षित माहौल में क्रिकेट कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


















पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीटर पर उठाया यह मामला


वहीं, यॉर्कशायर (Yorkshire) के पूर्व स्पिनर अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने भी ट्वीट (Tweet) कर यह मामला उठाया है. दरअसल, अजीम रफीक (Azeem Rafiq) भी पहले नस्लीय बर्ताव (Racial Abuse) का शिकार हो चुके हैं. वहीं, अगर मैच की बात करें तो 378 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 3 विकेट पर 259 रन बना चुकी है, इस तरह अब मैच जीतने के लिए महज 119 रनों की दरकार है. फिलहाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) बल्लेबाजी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Most Test Runs In 2022: Jonny Bairstow समेत इन 5 बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


IND vs ENG 5th Test Live Score: जो रूट ने जड़ा शतक, जीत के करीब इंग्लैंड; बेयरस्टो भी कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग