Gary Ballance Retirement: इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 33 वर्षीय गैरी बैलेंस ने बीते 19 अप्रैल, बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. गैरी ने इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे दोनों ही देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. उन्होंने दो साल का कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद ज़िम्बाब्वे के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बैलेंस ने ज़िम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट, एक टी20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कहा कि उनकी किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं बची है.
प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बैलेंस के हवाले से कहा गया, “काफी सोच विचार के बाद, मैंने तुरंत प्रभाव से प्रोफेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.” आगे कहा गया, “मुझे उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे जाने से मुझे खेल के लिए एक नई खुशी मिलेगी और मैं हमेशा जिम्बाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुजार रहूंगा कि उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका दिया और अपनी टीम में मेरा स्वागत किया.”
कब की थी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत?
बता दें कि बैलेंस ने 2013 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करिय की शुरुआत की थी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. गैरी ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही खेला है, जबकि ज़िम्बाब्वे के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट खेले हैं.
कैसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि गैरी बैलेंस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 24 टेस्ट, 21 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक के साथ कुल 1653 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 156 रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 4 फिफ्टी की मदद से कुल 454 रन बनाए हैं और अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल में गैरी ने 30 रन बनाए हैं. इस सभी मैचों में उन्होंने 1 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल ज़िम्बाब्वे के लिए खेला है, बाकी मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं.
ये भी पढ़ें...
RCB vs PBKS: 460 दिन बाद किसी मैच में कप्तानी कर रहे हैं विराट कोहली, ऐसे हाथ आई RCB की कमान