England T20 WC Squad: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली जगह
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के डेढ़ महीने पहले ही अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है.
England Squad for T20 WC 2022: अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) को सौंपी गई है. यहां सबसे खास बात यह है कि जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है. जोफ्रा आर्चर भी पूरी तरह से रिकवर नहीं होने के चलते इंग्लैंड टीम से बाहर रखे गए हैं.
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड में पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को जगह दी है. इसके साथ ही दो फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भी टीम में शामिल किए गए हैं.
ऐसी है इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरॉन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
Squad 🙌 #T20WorldCup 🏏 🌏 🏆 pic.twitter.com/k539Gzd5Ka
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2022
इसके साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टीम का भी एलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. इसके लिए 19 खिलाड़ियों की स्क्वाड का एलान किया गया है. इसमें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन शामिल नहीं है. यह दोनों खिलाड़ी इस दौरान अपनी चोटों के चलते अपने रिहैब प्लान पर काम करेंगे. पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड ने 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
We've named our squad for our seven-match T20 tour to Pakistan! 🏏
— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2022
🇵🇰 #PAKvENG 🏴
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरॉन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकीट, लियाम डॉसन, रीचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, ल्यूक वुड.
खबर में अपडेशन जारी है...