England Playing 11 1st T20 Against India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. बेन डकेट और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं कप्तान जोस बटलर तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. टीम में खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत दिख रहा है. 6 बल्लेबाज टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. वहीं सात नंबर पर खेलने वाले ऑलराउंडर जैमी ओवरटन बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. इस टीम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट और लेफ्ट हैंड के हार्ड हिटर बेन जकेट पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर टी20 के स्पेशलिस्ट जोस बटलर आएंगे. युवा सनसनी जैकब बीथल और हैरी ब्रूक मिडिल ऑर्डर में दिखेंगे. ये दोनों खिलाड़ी किसी भी बॉलिंग अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं.
अंत में लियाम लिविंगस्टोन और ऑलराउंडर जैमी ओवरटर पर मैच फिनिश की जिम्मेदारी रहेगी. दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. बाकी जोफ्रा आर्चर भी निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी विभाग काफी सॉलिड दिख रहा है.
गेंदबाजी की बात करें तो गस एटकिंसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के रूप में तीन मुख्य फास्ट बॉलर हैं. इसके अलावा जैमी ओवरटन भी तेज गेंदबाजी करते हैं. आदिल रशीद मेन स्पिनर हैं. बाकी उनका साथ देने के लिए लियाम लिविंगस्टोन भी हैं.
भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन.