England Test Squad: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट स्क्वाड (England Test Squad) का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 1 जुलाई को होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल सभी खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसके साथ ही सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को भी जोड़ा गया है. बेन फोक्स के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद उनके विकल्प के तौर पर सैम बिलिंग्स को टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है.


बेन फोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन फिलहाल वह कोविड-19 आइसोलेशन पीरियड में हैं. अगर वह 1 जुलाई से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो सैम बिलिंग्स भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि टखने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाने वाले जेम्स एंडरसन भी इंग्लिश टीम का हिस्सा हैं. वह अब पूरी तरह फिट हैं.






सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला है. पिछले साल कोराना के कारण यह टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो पाई थी. इस टेस्ट सीरीज के अब तक हुए चार मुकाबलों में भारतीय टीम 2-1 से लीड बनाए हुए है.
 
दोनों टीमों की स्क्वाड:


इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स ली, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप और जो रूट.


भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल.


यह भी पढ़ें..


IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत


IND vs ENG Test Records: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर, टॉप-5 में कोहली भी हैं शामिल