इंग्लैंड ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. पिता के निधन का शोक मना रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाहर रहने का फैसला किया है. ईसीबी ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस सीरीज से आराम देने का फैसला किया है. लंबे वक्त के बाद टीम में दिग्गज खिलाड़ियों जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली की वापसी हुई है.


स्टोक्स और आर्चर की अगले साल फरवरी में भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए वापसी लगभग तय है. इंग्लैड की टीम दो जनवरी को श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी, जहां गॉल स्टेडियम में उसे 14 से 18 जनवरी तक पहला और 22 से 26 जनवरी तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है.


कोविड 19 की वजह से स्थगित हुई थी सीरीज


कोविड-19 महामारी के कारण इस श्रृंखला का आयोजन जैव सुरक्षित माहौल में होगा जहां स्टेडियम में भी दर्शको कों अनुमति नहीं होगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस सीरीज का आयोजन पिछले साल मार्च में किया जाना था. इंग्लैंड की टीम सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच भी गई थी, लेकिन मैच खेले ही खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए.


जॉनी बेयरस्टो के अलावा जोस बटलर और बेन फॉक्स के रूप में दो और विकेटकीपर पहले से टीम में है. टीम में एसेक्स के युवा डैन लॉरेंस इकलौते नये खिलाड़ी है. उन्हें प्रथम श्रेणी के 74 मैचों का अनुभव है.


इंग्लैंड टेस्ट टीम:


जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रावले, सैम कुरेन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.


IND Vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों को पैट कमिंस ने दी चेतावनी, ऐसे करेंगे बेहद परेशान