ENG vs AUS: लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, यह दिग्गज खिलाड़ी बाहर
England Playing 11: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. चोटिल मोईन अली टीम से बाहर हो गए हैं.
England Playing 11 Lord's Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल यानी मंगलवार 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहला टेस्ट हारने वाली मेज़बान टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.
लॉर्ड्स टेस्ट में मोईन अली नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. बता दें कि मोईन उंगली में चोट की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को मौका मिला है. टंग ने अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग और जेम्स एंडरसन.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 357 मुकाबले खेले हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 110 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 151 मैचों को अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 37 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड को सिर्फ 7 में जबकि ऑस्ट्रेलिया को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है.
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी के लिए काफी बेहतर साबित होती है. यहां पर शुरुआती 2 पारियों में औसत स्कोर 300 के आसपास का देखने को मिला है. इस पिच पर मौसम का भी असर देखने को मिलता है. इसी कारण इंग्लैंड के 2 अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का इस मैदान पर अब तक कमाल देखने को मिला है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें...