England T20I And ODI Squad For Australia Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 11 सितंबर से 29 सितंबर के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों ही सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इंग्लैंड ने बड़ी ही चौंकाने वाली टीमों का चुनाव किया है, जिसमें जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और मोईन अली (Moeen Ali) समेत कई स्टार्स गायब दिख रहे हैं. इंग्लैंड की तरफ से टी20 और वनडे सीरीज के लिए 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया.


इन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह 


इंग्लैंड ने कुछ स्टार प्लेयर्स को बाहर करने के साथ पाच अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. इन पांच खिलाड़ियों में बैटिंग ऑलराउंडर जैबक बेथेल, डैन मूसली, बल्लेबाज जॉर्डन काक्स, गेंदबाज जॉन टर्नर और जोश हल को शामिल किया गया है. इसमें जोश हल, जैबक बेथेल और जॉन टर्नर वनडे टीम का भी हिस्सा हैं.  


बता दें कि इंग्लैंड इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है. सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम बाजी मार चुकी है. इस टेस्ट सीरीज का समापन 10 सितंबर को होगा और अगले दिन यानी 11 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी.


बढ़ती उम्र बेयरस्टो और मोईन अली के लिए बनी मुश्किल?


जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र अब उनके लिए मुश्किल बन रही है. बढ़ती उम्र के चलते यह खिलाड़ी टीम में अपनी जगह खोते हुए दिख रहे हैं. बेयरस्टो और मोईन अली के अलावा तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी टीम से बाहर रखा गया है. हालांकि इंग्लैंड की तरफ से यह साफ नहीं किया गया कि क्यों इन खिलाड़ियों को टीम में जगह क्यों नहीं मिली. 


इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड


जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर.


इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड 


जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपले, जॉन टर्नर. 






 


ये भी पढ़ें...


Suryakumar Yadav: टी20 कप्तान बनने के बाद भी सूर्यकुमार यादव की ये ख्वाहिश है अधूरी, बोले- भारत के लिए...