एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: मेजबान इंग्लैंड ने टीम की घोषणा की, कोई नया चेहरा नहीं, मोर्गन करेंगे अगुवाई
World Cup 2019: इंग्लैंड की टीम में कोई भी नया चेहरा नहीं है. सिलेक्टर्स ने ऑलराउंडर्स को तरजीह दी है.
लंदन: 2019 के वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए जिस 15 सदस्यों की घोषणा की है, उसकी अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे. ICC ने सभी देशों को टीम का एलान करने के लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया है.
हालांकि टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. लगभग वही खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की वनडे टीम में लगातार खेल रहे हैं. टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. बेन स्टोक्स, मार्क वुड, मोइन अली, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन को टीम में जगह मिली है. मोइन के अलावा लेग स्पिनर आदिल राशिद दूसरे स्पिनर हैं.
बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर जोए डेनले, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट के जिम्मे टीम होगी. ईसीबी ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी 26 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे. इंग्लैंड को अपना पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. बता दें कि अपनी धरती पर हो रहे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की नज़रें पहली बार खिताब अपने नाम करने पर हैं. टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.🚨 BREAKING NEWS 🚨 We have named our preliminary 15-man squad for the @cricketworldcup! ➡️ https://t.co/7Cijzcrv4B#CWC19 pic.twitter.com/TQUH1FqpVg
— England Cricket (@englandcricket) April 17, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion