लंदन: 2019 के वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए जिस 15 सदस्यों की घोषणा की है, उसकी अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे. ICC ने सभी देशों को टीम का एलान करने के लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया है.

हालांकि टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है. लगभग वही खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की वनडे टीम में लगातार खेल रहे हैं. टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. बेन स्टोक्स, मार्क वुड, मोइन अली, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन को टीम में जगह मिली है. मोइन के अलावा लेग स्पिनर आदिल राशिद दूसरे स्पिनर हैं.


बल्लेबाजी में जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर जोए डेनले, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट के जिम्मे टीम होगी. ईसीबी ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी 26 अप्रैल को स्वदेश लौटेंगे.

इंग्लैंड को अपना पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. बता दें कि अपनी धरती पर हो रहे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की नज़रें पहली बार खिताब अपने नाम करने पर हैं.

टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.