India Vs England 5th Test: एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में ऋषभ पंत की 146 रन की पारी ने इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी को जमकर सराहा है. हालांकि कॉलिंगवुड ने दावा किया है कि उनकी टीम डरी नहीं है और मजबूत वापसी करने में सक्षम है.


टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 98 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे. एक वक्त पर मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की पकड़ में जा चुका था. लेकिन पंत ने जडेजा के साथ मिलकर इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए.


कॉलिंगवुड ने माना कि इंडिया ने टेस्ट के पहले दिन शानदार वापसी की. उन्होंने कहा, ''हमने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन जिस तरह से पंत ने बल्लेबाजी की उसकी तारीफ बनती है. हमारा सामना वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों से है. वो कुछ भी कर सकते हैं.''


बदले हुए हैं इंग्लैंड टीम के तेवर


कॉलिंगवुड को इंग्लैंड की वापसी का भरोसा है. असिस्टेंट कोच ने कहा, ''हम डरे नहीं है. हमें चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना है. जिस तरह से हमने पिछले तीन मैचों में खेला है उससे हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि विरोधी टीम ने पहली पारी में कैसा खेल दिखाया.''


बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीनों टेस्ट में 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया. इंग्लैंड की टीम के तेवर नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रेंडम मैकुलम की अगुवाई में काफी बदल गए हैं.


Rahul Dravid ने बुमराह को जमकर सराहा, कैंप्टेंसी को लेकर किया यह दावा