AUS vs ENG, 4th Day: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है. बहरहाल, ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 135 रन है. डेविड वार्नर 99 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उस्मान ख्वाजा 130 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 249 रन बनाने होंगे. जबकि मेजबान इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के सामने है 384 रनों का लक्ष्य...
ऑस्ट्रेलिया के सामने पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 384 रनों का लक्ष्य है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 295 रन बनाए. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम को 12 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 395 रन बनाए.
अब तक ओवल टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जो रूट ने 106 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 103 गेंदों पर 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. इसके अलावा ओपनर जैक क्राउली ने 76 गेंदों पर 73 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी के अलावा मिचेल स्टार्क ने 4-4 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी दिन 249 रन बनाने होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगारू बल्लेबाज लक्ष्य तक पहंच पाते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें-