AUS vs ENG Lord's Test 3rd Day Report: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 130 रन बना चुकी है. इस वक्त स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. उस्मान ख्वाजा 123 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि स्टीव स्मिथ 24 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले डेविड वार्नर 76 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, मार्नस लबुशेन 51 गेंदों पर 30 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. अब तक जेम्स एंडरसन और जोश टोंगू को 1-1 कामयाबी मिली है.
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 221 रनों की चुकी है. पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 91 रनों की बढ़त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई.
पहली पारी 325 रनों पर सिमटी मेजबान टीम
इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर बैन डकैट ने सबसे ज्यादा 98 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए. इसके अलावा जैक क्रॉउली ने 48 रनों का योगदान दिया. ओली पोप 63 गेंदों पर 42 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा पैट कमिंस, नॉथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 416 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर डेविड वार्नर ने 88 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिनसन और जोश टोंगू ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर बड़े स्कोर पर होगी.
सीरीज में 1-0 से आगे है कंगारू टीम...
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं, अब लॉर्ड्स टेस्ट में भी कंगारू टीम मजबूत स्थिति में है. बहरहाल, मेजबान इंग्लैंड की नजर ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटने की होगी, ताकि चौथी पारी में कम से कम स्कोर का पीछा करने पड़े. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन किस टीम का दबदबा रहता है.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: उलटफेर का शिकार होने से बची श्रीलंकाई टीम, नीदरलैंड्स के खिलाफ हारते-हारते जीती
Ashes 2023: अच्छी शुरूआत के बाद बिखरी इंग्लैंड टीम तो फैंस बोले- 'बैजबॉल' ने डुबोया...