ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत का खुला खाता, बांग्लादेश को 137 रनों से हराया, डेविड मलान के बाद रीस टॉप्ले चमके
World Cup 2023: बांग्लादेश के सामने जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 48.2 ओवर में महज 227 रनों पर सिमट गई. इस तरह जोस बटलर की टीम को पहली जीत मिली.
![ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत का खुला खाता, बांग्लादेश को 137 रनों से हराया, डेविड मलान के बाद रीस टॉप्ले चमके England Bangladesh Dawid Malan Joe Root ENG vs BAN World Cup 2023 Latest Sports News ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत का खुला खाता, बांग्लादेश को 137 रनों से हराया, डेविड मलान के बाद रीस टॉप्ले चमके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/4bb8229727201c9e58e8609d60d0c4041696942498064428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs BAN Match Report: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. बांग्लादेश के सामने मुकाबला जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 48.2 ओवर में महज 227 रनों पर सिमट गई. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने पहली जीत दर्ज की. इससे पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
लिटन दास और मुश्किफुकर रहीम ने पार किया पचास रनों का आंकड़ा
बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 66 गेंदों पर 76 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. मुश्किफुकर रहीम ने 64 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया. जबकि तौहीद हृदय ने 61 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन समेत मेंहदी हसन, नजमुल हौसेन शंटो और तंजीद हसन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. रीस टॉप्ले ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. क्रिस वोक्स को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मार्क वुड, आदिल रशीद, सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया.
इंग्लैंड ने बनाया था 364 रनों का विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने 107 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली. जबकि जो रूट ने 68 गेंदों पर 82 रनों का योगदान दिया. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 52 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि शोरिफुल इस्लाम ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर, DMRC ने मेट्रो की टाइमिंग बढ़ाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)