Harry Brook, Test Stats: इंग्लैंड टीम इन दिनों दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे पर है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 से 20 फरवरी के बीच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने 267 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. इसमें टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया. 24 वर्षीय ब्रूक अपने टेस्ट डेब्यू से ही सभी को आकर्षित कर रहे हैं.
पहले टेस्ट मैच में खेली ताबड़तोड़ पारियां
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में ब्रूक ने दोनों ही इनिंग्स में ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. इसमें पहली पारी में उन्होंने 81 गेंदों में 89 रन बनाए. उनकी इस पारी में 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.88 का रहा.
इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर हैरी ब्रूक ने तूफानी पारी खेली. दूसरी पारी में उन्होंने 41 गेंदों में 131.71 की औसत से 54 रन बनाए. ब्रूक की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
टेस्ट में करते हैं टी20 जैसी बल्लेबाज़ी
ब्रूक ने अब तक अपने करियर में सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की कुल 8 पारियों में उन्होंने 77.87 की औसत से 623 बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 77 चौके और 15 छक्के जड़े हैं. अब तक टेस्ट करियर में ब्रूक का स्टाइक रेट 96.88 का रहा है. ब्रूक ने अपने दूसरे ही टेस्ट में 153 रनों की पारी खेल डाली थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ब्रूक ने कुल तीन शतक जड़े थे.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
हैरी ब्रूक ने अब तक अपने करियर में कुल 5 टेस्ट, 3 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 77.87 की औसत से 623 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 86 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में उन्होंने 26.57 की औसत और 137.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 372 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि ब्रूक की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ की कीमत में आईपीएल 2023 के लिए खरीदा है.
ये भी पढ़ें...
19 साल पहले आज ही के दिन शोएब अख्तर ने फेंकी थी सबसे तेज गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था कीर्तिमान