Harry Brook Statement: पाकिस्तान में बहुत दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. फिलहाल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 T20 मैच खेले जाएंगे. दरअसल, साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था, जिसके बाद लंबे वक्त तक किसी देश ने पाकिस्तान का गौरा नहीं किया. हालांकि, अब पड़ोसी मुल्क में हालात बदलने लगे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के पाकिस्तान के दौरे पर जाने से हालात तेजी से बदलेंगे. वहीं, पाकिस्तान ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
'मैं जब भी वॉशरूम जाता हूं, तो हर बार कोई न कोई मेरे पीछे होता है'
दरअसल, पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था से परेशान होकर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी वॉशरूम जाता हूं, तो हर बार कोई न कोई मेरे पीछे होता है. हालांकि, उन्होंने ये बातें मजाकिया लहजे में कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है, लेकिन यह अच्छा है, हम यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हैरी ब्रूक ने कहा कि पूरी टीम के साथ वह इस दौरे का लुफ्त उठा रहे हैं.
पाकिस्तान में बेहतर हो रहे हैं हालात
गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद लंबे वक्त किसी बड़े टीम ने पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं किया, लेकिन अब इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के पाकिस्तान आने से हालात बदलने के आसार हैं. इसके अलावा पाकिस्तान को बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी मिल रही है. दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं, इसके बाद साल 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. बहरहाल, ऐसे में पाकिस्तान नहीं चाहता कि सुरक्षा में चूक के कारण कोई घटना हो, जिसका असर इन टूर्नामेंट के आयोजनों पर पड़े.
ये भी पढ़ें-
IND Vs AUS: ऋषभ पंत को जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, गिलक्रिस्ट ने बताई इसकी वजह