T20 WC: टीम इंडिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को हुआ 'नुकसान', घायल हुआ दिग्गज खिलाड़ी
Liam Livingstone: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की अंगुली में चोट लग गई है.
Liam Livingstone Injured: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की अंगुली में चोट लग गई है और टूर्नामेंट में उनका खेलना संदिग्ध है. लियाम लिविंगस्टोन को भारत के खिलाफ दुबई में वॉर्म अप मैच के दौरान चोट लगी थी. 'Sky Sports' के मुताबिक, इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा.
टीम इंडिया ने ये मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया. मैच के आखिरी क्षणों में बाउंड्री पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी. उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाए और दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया. लियाम लिविंग्सोटन को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया है. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं.
23 अक्टूबर को इंग्लैंड खेलेगी अपना पहला मैच
इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलना है. विश्व कप में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार (23 अक्टूबर) को अपने अभियान का आगाज करेगा. वर्ल्ड टी-20 में अपनी तैयारियां परखने के लिए भारत ने सोमवार रात अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को हाथ-पैर खोलने का पूरा मौका मिला.
टॉस गंवाकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में बैकअप ओपनर ईशान किशन और केएल राहुल के अर्धशतकों के बाद ऋषभ पंत की सूझबूझ भरी पारी के बूते भारत ने मैच सात विकेट से मैच अपने नाम किया. भारत ने अभ्यास मैच में नई ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया. पहले ओवर से ही दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे. आईपीएल में राहुल के बल्ले ने जमकर रन उगला था. यहां भी उनका फॉर्म बरकरार दिखा.
राहुल 24 गेंद में ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर आउट हुए. अब बारी ईशान किशन की थी. एक छोर पर कप्तान कोहली खड़े थे, तो दूसरे एंड से ईशान हवाई फायर लगाते रहे. जल्द ही उन्होंने भी छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. शुरुआती 29 गेंद में 33 रन बनाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी पारी के अंतिम 17 गेंद में 217.64 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए. 46 गेंद में 70 रन बनाकर उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लिए मैदान छोड़ दिया ताकि उन्हें भी मैच प्रैक्टिस का मौका मिल सके.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: 'महामुकाबले' से पहले कोच शास्त्री-धोनी ने देखी PAK कप्तान बाबर आजम की बैटिंग, Viral हुई Pic