Obstructing The Field, Hamza Shaikh: इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मैदान पर एक अनोखा कारनामा देखने को मिला, जिसको देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. पूरा माजरा जान आप कहेंगे कि खेल की भावना पूरी तरह से तार-तार हो गई. दरअसल, टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला इंग्लैंड और ज़िम्बाब्व के बीच खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड के बैटर हमजा शेख को रुकी हुई गेंद उठाना भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें आउट दे दिया गया. इस मामले पर स्टुअर्ट ब्रॉड भी भड़के. 


इंग्लिश बैटर हमज़ा शेख 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार हुए. ये वाक़या इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान हुआ. बैटिंग कर रहे हमज़ा ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर को देना चाहा. हमज़ा सिर्फ मदद करना चाहते थे, लेकिन उन्हें वही भारी पड़ गया. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लिश बैटर गेंद को उठाकर विकेटीकपर को पकड़ाते हैं, लेकिन इसी दौरान ज़िम्बाब्वे के विकेटकीपर रयान कामवेम्बा अपील कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया जाता है. हालांकि फील्ड अंपायर इस मामले में थर्ड अंपायर की मदद मांगते हैं, जिसके बाद हमज़ा को आउट दे दिया जाता है. हमज़ा को इस तरह से आउट होता देख सभी हैरान हो जाते हैं. 


लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि हमज़ा पूरी तरह से रुक चुकी गेंद को उठाकर विकेटकीपर को देते हैं. अक्सर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैटर्स को ऐसा करते देखा जाता है, जब वो रुकी हुई गेंद उठाकर फील्डिंग टीम के किसी खिलाड़ी को दे देते हैं. लेकिन इस वाक़ये के बाद बैटर्स ऐसा करने से बचा करेंगे. 






हैरान रह गए स्टुअर्ट ब्रॉड


पूर्व इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मामले पर सोशल मीडिया के ज़रिए रिएक्शन देते हुए लिखा, "वह रुकी हुई गेंद को फील्डर को दे रहा है? उसकी मदद कर रहा. इसको आउट नहीं दे सकते."


क्या कहता है नियम?


मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मुताबिक, अगर कोई बैटर गेंद खेलने के बाद विरोधी टीम के फील्डर्स के काम में रुकावट पहुंचाता है या ध्यान भटकाता है, तो वह ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड होता है. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: 12 साल बाद फिर इतिहास रचेगी इंग्लैंड टीम? दूसरे टेस्ट में जीत के लिए बनाने हैं 399 रन; जानें क्या कह रहे आंकड़े