IND vs ENG: टीम इंडिया के सामने जो रूट फ्लॉप! भारतीय कंडीशन के लिए इंग्लैंड ने जताया था सबसे ज़्यादा भरोसा
Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जो रूट एक बार फिर फ्लॉप रहे. इससे पहले खेले गए सीरीज़ के दोनों मुकाबलों में भी रूट कुछ नहीं कर सके थे.
Joe Root Flopped: जो रूट भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में अब तक फ्लॉप ही दिखे हैं. राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी इंग्लिश बैटर कुछ नहीं कर सके. इंग्लैंड की पहली पारी में रूट 31 गेंदों में सिर्फ 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए. सीरीज़ में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रूट लो स्कोर करके आउट हुए. अब तक पांच पारियों में बैटिंग कर चुके रूट ने एक भी बार 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है.
रूट इंग्लैंड के वो बैटर हैं जिन्हें भारतीय कंडीशन में खेलने का काफी अनुभव है. रूट पर इंग्लैंड ने शायद भारतीय कंडीशन में खेलने के लिए सबसे ज़्यादा भरोसा जताया होगा, लेकिन वो अब तक टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके हैं. रूट लगातार तीसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे. राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जहां इंग्लैंड के बेन डकेट ने 153 रनों की शानदार पारी खेली, वहां रूट 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
लगातार तीनों टेस्ट में रहे फ्लॉप
रूट अब तक तीनों ही टेस्ट में फ्लॉप रहे हैं. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में रूट ने क्रमश: 29 और 2 रन बनाए. इसके अलावा विशाखापटनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में रूट के बल्ले से क्रमश: 5 और 16 रनों की पारियां निकलीं. फिर राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रूट पहली पारी (इंग्लैंड की) में सिर्फ 18 रन ही स्कोर कर सके.
अब तक ऐसा रहा रूट का करियर
रूट अब तक अपने करियर में 137 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनकी 251 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.64 की औसत से 11468 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक लगा लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...