IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 'डक' पर आउट होने के बने बेताज बादशाह
Jonny Bairstow: इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेयरस्टो भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा डक पर आउट होने वाले बैटर बन गए.
![IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 'डक' पर आउट होने के बने बेताज बादशाह England batter Jonny Bairstow made unwanted record to score most duck against India in test IND vs ENG 3rd Test IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 'डक' पर आउट होने के बने बेताज बादशाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/47766b7c9dc501fe417aa1d980e776e61708153175076582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jonny Bairstow Unwanted Record: जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. बेयरस्टो को कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई. भारत के खिलाफ इस 'डक' के साथ इंग्लिश बैटर ने बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब बेयरस्टो टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार बिना खाता खोले आउट होने वाले बैटर बन गए.
इस अनचाहे रिकॉर्ड में बेयरस्टो ने कई गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ा. गेंदबाज़ अक्सर आखिर में बैटिंग के लिए उतरते हैं और बैटिंग का ज़्यादा अनुभव न होने के चलते वो ज़्यादातर बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं. लेकिन एक बैटर होते हुए बेयरस्टो उनके इस अनचाहे रिकॉर्ड में आगे निकल गए हैं. राजकोट टेस्ट के ज़रिए बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट में 8वीं बार डक पर आउट हुए.
बेयरस्टो ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया. कनेरिया अपने करियर में भारत के खिलाफ टेस्ट में 7 बार बिना खाता खोले आउट हुए. इसके अलावा नाथन लियोन भी अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट में 7 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. कनेरिया 15 पारियों में और लियोन 40 पारियों में डक का शिकार हुए हैं. लिस्ट में कई दिग्गज बॉलर्स का नाम मौजूद है, जिसमें बेयरस्टो अव्वल नंबर पर हैं.
भारत के खिलाफ टेस्ट में 'डक' पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- 8 डक 37 पारियों में
- दानिश कनेरिया (पाकिस्तान)- 7 डक 15 पारियों में
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 7 डक 40 पारियों में
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 6 डक 52 पारियों में
- मर्विन ढिल्लन (वेस्टइंडीज़) - 6 डक 15 पारियों में
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 6 डक 22 पारियों में.
भारत के खिलाफ सीरीज़ में दिख रहे फ्लॉप
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में जॉनी बेयरस्टो अब तक फ्लॉप ही दिखे हैं. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में बेयरस्टो ने क्रमश: 37 और 10 रन बनाए थे. इसके बाद विशाखापटनम में हुए दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो क्रमश: 25 और 26 रन ही बना सके थे. अब इंग्लिश बैटर राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी (इंग्लैंड की) में बिना खाता खोले आउट हो गए.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)