ENGvAUS: सीरीज़ का सफाया कर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो(139) और एलेक्स हेल्स(147) की तूफानी शतकीय पारियों के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से इंग्लैंड ने तीसरे वनडे को 242 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है.
नई दिल्ली/नॉटिंघम: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो(139) और एलेक्स हेल्स(147) की तूफानी शतकीय पारियों के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से इंग्लैंड ने तीसरे वनडे को 242 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है. वनडे क्रिकेट इतिहास में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी हार है. वहीं इंग्लैंड ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में जीत के साथ मेज़बान इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. अब बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी लेकिन उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब इंग्लैंड टीम ने लिस्ट ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बना दिया.
जॉनी बेयरस्टो(139 रन), एलेक्स हेल्स(147 रन), जेसन रॉय(82 रन) और इओन मॉर्गन(67 रन) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 481 रन बनाए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को इंग्लिश गेंदबाज़ों ने बिल्कुल भी नहीं बख्शा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को नियमित अंतराल में झटके दिए और लक्ष्य के आस-पास भी नहीं भटकने दिया.
आप इस बात से ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि 482 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर 51 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड रहे. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज़ अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सका. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवरों में महज़ 239 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 10 ओवरों के स्पेल में 47 रन खर्चते हुए चार विकेट चटकाए. उनके अलावा मोईन अली ने अपने 5 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों गेंदबाज़ों ने विरोधी बल्लेबाज़ों को मैच में आने का कोई भी मौका नहीं दिया.
एलेक्श हेल्स को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला.